श्रीमती राजे ने सोमवार को आईईटी कॉलेज के परिसर में जन संवाद कार्यक्रम के बाद इन विकास कार्यों की शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। इसके तहत ग्रामीण गौरव पथ के फेज-तीन के 8, फेज-चार के 20, आरआईडीएफ के 9 तथा नॉन पेचेबल सड़कों के 22 कार्य किये जाएंगे।
विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने रामगढ़ क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यों, मनरेगा कार्यों, शुद्ध पेयजल के लिए डीएफओ प्लांट स्थापित करने तथा गांवों को ओडीएफ बनाने की दिषा में हुए कार्यों की प्रशंसा की।इस दौरान विधायक ज्ञानदेव आहूजा, संभागीय आयुक्त राजेष्वर सिंह, जिला कलक्टर राजन विशाल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
गुरूद्वारे में मत्था टेका
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार को अलवर में संत मसकीन जी गुरूद्वारे में मत्था टेककर प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की।इससे पहले गुरूद्वारा परिसर स्थित हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री का सामान्य प्रशासन मंत्री हेमसिंह भड़ाना, संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुडला, विधायक जयराम जाटव, रामगढ विधायक ज्ञानदेव आहूजा, रामहेत यादव एवं अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल, नगर विकास न्यास अलवर के अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत, राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष संदीप यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment