खुले में शौच के लिए सरकार ने तय किया है कि समझाइश से काम नहीं चलने वाला। इसलिए सरकार अब होमगार्ड की सेवाएं लेने जा रही है। पहले सरकार शिक्षकों की सेवा इस नेक काम के लिए ले चुकी लेकिन समझाने वाला स्टाइल लोगों को पसंद नहीं आया। अब सरकार धमकाने वाले स्टाइल के जरिये खुले में शौच रुकवाने जा रही है।
राजस्थान के धौलपुर में लोगों को खुले में शौच से रोकने के लिए नगर परिषद होमगार्ड का सहारा लेने जा रही है। ये होमगार्ड वर्दी में सीटी बजाकर लोगों को खुले में शौच जाने से रोकेंगे। करीब 10 स्थानों पर डीआरजी समझाइश करके थक चुके हैं। लेकिन ऐसा करने से जब लोगों को रोका जाता है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
पिछले दिनों भी तीन डीआरजी सदस्यों को कुछ युवकों ने पीट दिया था, क्योंकि उन्हें जोर की लगी थी और डीआरजी थे कि उन्हें करने नहीं दे रहे थे। इस कारण युवक समझाइश के बाद नहीं माने और उन्होंने डीआरजी सदस्यों को पीट दिया। होमगार्ड के साथ नई व्यवस्था के तहत डीआरजी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment