नोटबंदी के इस दिन को कांग्रेस ने काला दिवस के रूप में मनाया। रैली निकालने और विरोध प्रदर्शन के लिए बुधवार कांग्रेसी जिला अध्यक्ष टीमाराम जूली के नेतृत्व में कंपनी बाग के सामने गिरधर आश्रम के सामने एकत्र हुआ और यहां से विरोध जताते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि नोटबंदी के सरकार के उद्देश्य पूरे नहीं हुए। इससे आमजन को परेशानी हुई। सरकार के निर्णय के इस दिन को कांग्रेस काला दिवस के रूप में मनाएगी। इस दौरान कांग्रेसियों ने बाजू पर काली पट्टी भी बांधी। इसके बाद कांग्रेसी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध जताया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा, जिला प्रमुख रेखा राजू यादव, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सैनी, महेन्द्र सैनी, साफिया खान, श्वेत सैनी, निलेश खंडेलवाल, जीतकौर सांगवान सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
इधर आप पार्टी की ओर से भी नोटबंदी को विफल बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि नोटबंदी से व्यापार चौपट हो गया और व्यापारियों को नुकसान हुआ है। इससे बेरोजगारी फैली है।
No comments:
Post a Comment