हाइवे पर खेतों में पसरे हैं हजारों ट्रक
अलवर| स्मॉग के कारण भले ही आमजन की जान पर बन आ गई हो लेकिन एक तबका ऐसा है जो चाहता है कि स्मॉग कुछ दिन और रहे। क्योंकि स्मॉग ही है जिसके कारण पिछले तीन दिन में इस तबको को लखपति बना दिया। अब ये लोग चाहते हैं कि कुछ दिन और इसी तरह स्मॉग बना रहे। ताकि उनकी साल भर की रोटी का इंतजाम हो जाए।जी हां हम जो कह रहे हैं उसकी सच्चाई परखने के लिए आप चले जाइये राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर। मार्ग पर दोनों तरफ ढाबे हैं और वहां खेतों में फसल नहीं ट्रक पसरे पड़े हैं। वो भी माल से भरे। आपको अचंभा होगा कि ये ट्रक एक दम सूने हैं और कोई चालक या परिचालक नहीं है। दरअसल ये ट्रक ढाबों की पार्किंग में खड़े हैं। ढाबे वाले एक ट्रक का एक रात का किराया डेढ़ सौ रुपए ले रहे हैं और एक एक ढाबे की पार्किंग में सैंकड़ों ट्रक माल से लदे खड़े हैं। हाइवे आठ पर स्थित श्रीनारारायण दास ट्रांसपोर्ट के मालिक शंकर लाल ने बताया कि उनके कई ट्रक ढाबों पर खड़े हैं और उनका किराया देना पड़ रहा है। चालक परिचालक छुट्टी पर जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी ट्रकों की संभाल के लिए जाना पड़ रहा है। हाइवे संख्या आठ से जब अलवर की तरफ आते हैं तो कई किलोमीटर के एरिया में खेतों में सड़क के दोनों और हजारों ट्रक खड़े हैं। सभी में सामान लदा है। थानागाजी से कुछ पहले तक यही नजारा देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment