अलवर। अलवर शहर में नयाबास चौराहे पर दिनदहाड़े चोरों ने ऐसी हरकत की कि पुलिस भी चौंक गई। पूरे शहर में चोरों की यह करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है।
अलवर में न तो आमजन सुरक्षित है और न ही उनका सामान। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आती है। शहर के अरावली विहार थाना इलाके में बुधवार को शहर के नयाबास चौराहे पर खड़ी एक कार से अज्ञात बदमाश एक लाख रुपए से भरा बैग पार कर ले गए। अरावली विहार पुलिस ने मौका मुआयना किया है। बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ के नारवाला गांव निवासी भागचंद मीणा पुत्र मगन चंद मीणा अपनी बहन को नयाबास चौराहे पर स्थित एक ई-मित्र केन्द्र पर आवेदन करवाने आया। यहां उसने अपनी बहन को छोड़ा और खुद रोड नंबर दो स्थित एक्सिस बैंक से एक लाख रुपए निकलवाकर वापिस नयाबास आ गया। यहां उसने नोटों से भरा बैग अपनी कार में रखा और उसे लॉक कर बहन को लेने कियोस्क के अंदर चला गया। इसी बीच बदमाशों ने कार का लॉक खोलकर नोटों से भरा बैग पार कर लिया। जब वह वापिस आया तो उसे वारदात का पता चला। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस पर अरावली विहार पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जानकारी ली। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है।
No comments:
Post a Comment