अलवर। अलवर जिला महिला काँग्रेस कमेटी की ओर जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी के नेतृत्व में आज दोपहर 2.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किसनाराम नाई को बर्खास्त करने के संबंध में महिलाओं ने विधायक का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिफ्तार करने की मांग रखी।
नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर महेंद्र मीणा को राज्यपाल के नाम सौपे गये ज्ञापन में कहा कि 8 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा विधायक किसनाराम नाई ने उनसे पेयजल समस्या को लेकर मिलने पहुंची ग्रामीण महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया व टीवी चैनलों पर प्रसारित हुआ। विधायक का आचरण संविधान की गरिमा के विपरीत था। अतएव उन्हें विधानसभ की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए।
उन्होंने बताया कि विधायक के कृत्य के विरोध में मंगलवार को महिला कांग्रेस की सभी जिला इकाईयों व कांग्रेसजनों ने विधायक किसनाराम का पुतला दहन कर पूरे राज्य में अपना विरोध प्रकट किया है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ पुष्पा गुप्ता, प्रदेश सचिव एड बबिता रानी दिल्लीवाल, जिला उपाध्यक्ष रेखा चौधरी, सोनिया सारसर, वीरमति वर्मा, जिला महासचिव नवोदिताअन्नू यादव, पिंकी वर्मा, मधु जैन, मीना चौहान, सरोज चाकर, जिला सचिव सुग्गा देवी जाटव, सुमित्रा देवी ,संगीता देवी ,सरोज सैनी, काँग्रेस जिला महासचिव महेंद्र सैनी , सचिव सुनील पाटोदिया शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment