इस वीडियो में देखें कैसे गई बदकिस्मती के पत्थर से कमल की जान - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 29, 2017

इस वीडियो में देखें कैसे गई बदकिस्मती के पत्थर से कमल की जान


अलवर। राजस्थान के अलवर सदर थाना इलाके में रविवार को एक अवैध खदान में चट्टान ढहने से एक श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसे सामान्य अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। यह खनन पूरी तरह अवैध था। खान किसकी है कौन खनन करवा रहा है। इस बात का जवाब न तो पुलिस के पास है न खान विभाग के पास और नही जिला प्रशासन के पास। इसलिए इस मामले में सभी मूक बने हुए हैं। ग्रामीण का आरोप है कि यहां गांव में पुलिस अवैध खनन करवा रही है।


जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के गांव जटियाणा में रोजाना की तरह रविवार को भी अवैध खनन हो रहा था। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे एक चट्टान ढह गई जो कि वहां काम कर रहे श्रमिक कमल जाटव पुत्र रामखिलाड़ी जाटव के सिर पर आ गिरी। कमल की मौके पर ही चट्टान के नीचे दबने से मौत हो गई।


यह गांव आरटीओ ऑफिस के एकदम सामने स्थित है। यहां लगातार अवैध खनन हो रहा है जबकि अरावली की पहाडिय़ों में एनजीटी की ओर से पर्यावरण की दृष्टि से अवैध खनन पर रोक लगी हुई है। राजाना सैकड़ों की संख्या अवैध खनन के बाद भरे पत्थरों से ट्रेक्टर आरटीओ के सामने से निकलते हैं और वहां पत्थरों को भरकर खड़े भी रहते हैं। इसके बाद भी आज तक किसी ट्रेक्टर को पकड़ा नहीं गया। दूसरी तरफ खान विभाग के अफसर और पुलिस महकमा भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वाले यहां अवैध खनन करा रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

पहले भी हो चुकी हैं मौतें

गांव में अवैध खनन के कारण मौत के मामले सामने आते ही रहते हैं। इसके बाद भी पुलिस, खनन विभाग और प्रशासन तीनों की आंखों से गुलाबी चश्मे नहीं उतरते। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी यहां पांच छह मौतें हो चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad