वेतनमान में कटौती को लेकर राज्य सरकार से नाराजगी
जानकारी में रहे कि राज्य सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी कर साल 2006 के बाद नियुक्त पुलिस कर्मियों के वेतनमान में कटौती की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद प्रदेश पुलिस कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश की लहर व्याप्त है उन्होंने अपने विरोध का इजहार करने के लिये धरना प्रदर्शन के बजाय मेस बहिष्कार का निर्णय किया है। हालांकि बीकानेर एसपी ने यहां किसी भी थाने में मेस बहिष्कार से इंकार किया है लेकिन बीकानेर में सदर, व्यास कॉलोनी, कोटगेट, कोतवाली, गंगाशहर, खाजूवाला, दंतोर, श्रीडूंगरगढ, नोखा समेत अधिकांश थानों में पुलिस कर्मियों ने मेस का बहिष्कार किया। शहर में यातायात पुलिस कर्मियों ने विरोध दर्शाने के लिये अपनी बांहो पर काली पट्टी|
No comments:
Post a Comment