मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे बदमाश
सीबी गु्रप के कर्मचारी ने कराया फिर मामला दर्ज
दो बार कर चुके हैं मारपीट दोनों मामले अरावली विहार थाने में दर्ज
अलवर। अलवर जिला मुख्यालय स्थित अरावली विहार थाने में कैदार कसाना व उसके दो अन्य साथियों पर एक युवक से मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया गया है। युवक यहां सीबी गु्रप का कर्मचारी है।
पुलिस के अनुसार पुराना भूरा सिद्ध रोड स्थित सीबी गु्रप के कर्मचारी सुमित शर्मा ने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया है कि 16 जुलाई को वह अपने ऑफिस में काम कर रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढे चार बजे इंद्रावली निवासी कैदार कसाना सफेद रंग की आर आरजे १४सीएम ९४२२ में अपने दो साथियों करण गुर्जर व जितेन्द्र गुर्जर के साथ आया और उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद शाम को करीब सवा सात बजे जब पीडि़त सुमित इसकी सूचना देने थाने जा रहा था तो रास्ते में फिर नंदीनी अस्पताल के पास उक्त तीनों आरोपितों ने अपनी कार उसकी बाइक के आगे लगा दी और जबरन उसे अपनी कार में पटकर एक मकान पर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए धमकाया कि रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे। बदमाशों ने सुमित से उसका मोबाइल और पर्स में रखे 2200 रुपए छीन लिए। किसी तरह जब सुमित के भाई को घटना की जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचा और किसी तरह बदमाशों के चंगुल से अपने भाई को छुड़ा लाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी मारपीट कर चुके हैं बदमाश
ये लोग पहले भी सुमित के साथ जनवरी माह में मारपीट कर चुके हैं। इसका मामला भी अरावली विहार थाने में दर्ज है और पुलिस इस मामले में बदमाशों का चालान भी पेश कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment