दुकानों के ताले टूटे, जांच जारी
अलवर। अलवर शहर कोतवाली थाना के अन्तर्गत महिला पुलिस थाने के पास तेज मंडी में दुकानों के ताले टूट गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार दुकान नंबर दस और दुकान नंबर 14 के ताले तोड़े गए हैं। यह घटना सोमवार रात की है लेकिन मंगलवार को दुकान जब खुली तब इस बात का पता चला। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार दुकान नंबर दस से इंजिन ऑयल व ग्रीस के कऱीब 20 बालटी चोरी हुई है। इकसे अलावा दुकान नंबर 14 से करीब डेढ हजार रुपए की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment