बहु ने सास ससुर और जेठ के टुकड़े कर जला डाले
नौकर और भाई के साथ दिया ट्रपल मर्डर को अंजाम
अलवर। एक दिन पहले राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ अहीर में दो अधजले शव मिलने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार मामला प्रोपर्टी का है। प्रोपर्टी के लिए एक बहु ने अपने सास-ससुर और जेठ की हत्या कर कई टुकड़े कर दिए। सास ससुर को राजस्थान और हरियाणा में जलाया और जेठ के टुकड़ों को हरियाणा में जला सबूत मिटाने की कोशिश की।
साक्ष्य मिटाने की कोशिश
नृशंस हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए बहु ने शवों के कई टुकड़े किए और उन्हें हरियाणा से राजस्थान ले आई। पुलिस से बचने के लिए आरोपी महिला ने राजस्थान पहुंचकर शवों को जलाया, लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सकी। महिला ने रामगढ़ और हरियाणा के नगीना में मिट्टी का तेल डालकर शवों को जला दिया था।कैसे खुली वारदात
अलवर पुलिस रामगढ़ थाना इलाके के चंडीगढ़ अहीर गांव में मिले दो अधजले शवों की गुत्थी सुलझाने में लगी थी। इसी बीच सूचना मिली कि शनिवार सुबह हरियाणा के नगीना में भी एक शव मिला है। इससे पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी और आरोपितों तक पहुंच गई।
कौन थे मरने वाले
पुलिस के अनुसार हरियाणा के सोहना निवासी सतपाल सिंह, पुष्पा देवी और पंकज राजपूत की नृशंस हत्या इस परिवार की बहू गीता ने की थी। गीता सतपाल सिंह के दूसरे बेटे विपिन राजपूत की पत्नी है। उसकी पहली पत्नी ने कुछ माह पूर्व अज्ञात कारणों से आत्महत्या की थी।नौकर और भाई के साथ दिया हत्या को अंजाम
गीता ने हत्या के बाद तीनों शवों के कई टुकड़े किए और अपने भाई समरपाल व नौकर विकास की मदद से इन टुकड़ों को अपनी कार में भर लिया। इसके बाद तीनों आरोपी शवों के टुकड़े लेकर घूमत रहे। सास व ससुर के शवों के टुकड़ों को उन्होंने शुक्रवार को अलवर के रामगढ़ में जलाने का प्रयास किया। जेठ के शव को इन्होंने हरियाणा के नगीना के नजदीक जलाया। पुलिस ने आरोपी गीता व नौकर विकास को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भाई समरपाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment