दो व्यापारियों के आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई
अलवर। शहर में दो व्यापारियों के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने कार्रवाई की। कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इसे लेेकर व्यापारियों में हडकंप मचा रहा। पहली कार्रवाई यहां केशव नगर स्थित व्यापारी मदन लाल गुप्ता के आवास पर की गई। यहां अचानक आयकर विभाग की टीम को देखकर व्यापारी और उसके परिजनों में हडकंप मच गया। टीम ने यहां कार्रवाई शुरू कर दी जो कि देर शाम तक चलती रही। इसी के साथ दूसरी कार्रवाई यहां नमन होटल के पास स्थित एक व्यापारी सुभाष खंडेलवाल के आवास पर शुरू की। कार्रवाई की खबर जब शहर में अन्य व्यापारियों को हुई तो वे अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए। इसके अलावा दिनभर व्यापारियों में इसकी चर्चा रही। कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। आयकर विभाग की टीम ने दोनों जगह से जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं।
No comments:
Post a Comment