सही मार्गदर्शन और सदप्रयासों का फायदा उठाएंः नरुका
शिक्षक दिवस पर कॉलेज विद्यार्थियों को तोहफा, दिशारी का शुभारम्भ
बाड़मेर। शिक्षक दिवस पर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए तोहफे के रूप में ‘दिशारी’ का शुभारंभ हुआ। राजकीय पीजी महाविद्यालय में उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका एवं प्राचार्य प्रो.पांचाराम चौधरी ने इसका शुभारंभ किया। इसके तहत राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं के निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जीतेन्द्र सिंह नरुका ने कहा कि सही मार्गदर्शन और सदप्रयासों का विद्यार्थी फायदा उठाए। इस प्रकार की कोचिंग शुरू होना विद्यार्थी के जीवन को नई दिशा देना है, यदि कोई विद्यार्थी लगातार तीन वर्ष तक तैयारी करता है तो स्नातक के बाद उसे कोई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव बताते हुए प्रतियोगी पुस्तकों और समाचार पत्रों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. पांचाराम चौधरी ने शिक्षक दिवस को विद्यार्थी के लिए संकल्प का दिवस बताया। उन्हांेने इस कोचिंग का अनुशासनबद्ध होकर भरपूर लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर दिशारी के संयोजक डॉ. आदर्श किशोर ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए शुक्रवार तक पंजीयन होगा। शुरूआती दौर मंे इसमें गणित और रीजनिंग की कक्षाएं शुरू की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment