इस उपाय को करने से बिना डाई सिर के बाल जड़ों तक काले हो जाएंगे
दोस्तों सिर के बाल झडऩा आजकल आम समस्या हो गई है। यही कारण है कि लोगों को शर्मिन्दा भी होना पड़ता है और दवाएं भी लेनी पड़ती है। कई प्रकार की दवाएं लेने के बाद भी सिर में बाल वापिस नहीं उगते। सिर में बाल उगाने का दावा करने वाले विज्ञापनों से लोग भ्रमित होते रहते हैं लेकिन घरेलु उपाय नहीं अपनाते। आज हम आपको ऐसा उपाय बता रहे हैं जिससे झड़े हुए बाल वापिस उग आते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
बाल उडऩे के बाद वह स्थान खाली दिखने लगता है। इसे हम छुपाते भी हैं। झड़े हुए बाल उगाने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस स्थान पर प्याज को काटकर अच्छी तरह रगड़ें। इसके अलावा प्याज के रस को शहद में मिलाएं और इस पेस्ट को भी उस स्थान पर लगाएं। इसे आधा घंटा लगाकर रखें। दोनों उपाय अपनाने से ऐसा नियमित करने से झड़े हुए स्थान पर बाल उगने लगेंगे।प्याज का यह अचूक उपाय
कई बार कान में बहुत तेज दर्द होता है। रात के समय यदि दर्द हो जाए तो डाक्टर के पास भागने की जरूरत नहीं है। आप केवल इतना करें कि प्याज को गर्म राख में भून लें और इसका रस कान में निचोड़ दें। तुरंत राहत मिलेगी। फिर आप डाक्टर को भी दिखा सकते हैं।भूरे बालों को करे काला
उम्र बढऩे के साथ बाल सफेद होने लगते हैं। शुरूआती दौर में बाल भूरे होते हैं। इन्हें काला किया जा सकता है वह भी बिना डाई। करना यह है कि आप लाल प्याज का रस निकालें और दो माह तक बालों में अच्छी तरह मालिश करें। इसे एक घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें। फिर सिर धो लें। नियमित करने से आपके बाल जड़ों तक काले हो जाएंगे।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment