तेल मिल के उद्घाटन में जेब तराश पकड़ा, रामदेव ने किया उद्घाटन
अलवर। यहां अलवर एमआईएस स्थित एक तेल मिल के उद्घाटन समारोह में बुधवार को पुलिस ने एक जेब तराश को हिरासत में लिया है। यह युवक तेल मिल के उद्घाटन समारोह में जेब तराशते रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगाचार्य बाबा रामदेव थे।
मामले के तथ्यों के अनुसार तेल मिल का यहां उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने मिल मैनेजर वरिंदर यादव की जेब से दो हजार रुपए के नोटों की एक गड्डी पार कर ली लेकिन यादव ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे वहीं पुलिस को सौंप दिया गया। यादव ने बताया कि उसकी जेब में साढ़े तीन लाख रुपए थे जिसमें से दो लाख रुपए युवक ने पार कर लिए। इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव, डॉ किरोड़ी लाल मीणा, शहर विधायक बनवारी सिंघल सहित भाजपा के विधायक और काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment