रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों दबोचा
अलवर| अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में बुधवार को एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने दबोच लिया। पटवारी ने भूमि के नामांतरण के एवज में यह राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी।
एसीबी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ तहसील में कार्यरत पटवारी मुरारी लाल यादव को १५०० रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में लक्ष्मणगढ़ के गोठड़ी गांव के राजू ने एसीबी ने शिकायत दी थी कि उसने भूमि रूपांतरण के लिए फाइल लगाई थी। इस फाइल पर आगे काम करने के लिए पटवारी मुरारी लाल यादव ने उससे डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सौदा तय होने के बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और रिश्वत की राशि देकर परिवादी को पटवारी को रुपए देने भेज दिया। बुधवार को जब पटवारी ने उससे रुपए ले लिए तो मौके पर जाल बिछाए बैठी एसीबी की टीम ने पटवारी को दबोच लिया। एसीबी ने उसके कब्जे से रंग लगे नोट बरामद किए हैं साथ ही उसके हाथ धुलवाए तो रंग निकल आया।
No comments:
Post a Comment