मजीठिया मामला - बिजनेश स्टेंडर्ड ने बाटा कर्मचारियों का बकाया एरियर्स
देश के प्रमुख समाचार पत्र बिजनेश स्टेंडर्ड से खबर आरही है कि इस अखबार ने अपने कर्मचारियों को मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार बकाया लाखों रुपये का एरियर्स दे दिया।कर्मचारियों को पांच से आठ लाख रुपये तक उनका बकाया एरियर्स देकर वेतन वृद्धि किया गया है।हालांकि ये लाखो रुपये का एरियर सिर्फ उन्हीं मीडिया कर्मियों को दिया गया है जिनका वेतन कम था।जिनका वेतन ज्यादा था उनको इसका लाभ नही मिला है।जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इस अखबार के 12 संस्करणों में कम वेतन पाने वाले मीडियाकर्मियों को पांच से आठ लाख रुपये का उनका बकाया दिया गया है।हालांकि मजीठिया के जानकार इस दिए गए एरियर्स को ऊंट के मुंह मे जीरा बता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment