अलवर के भिवाड़ी में २२ बांग्लादेशी हिरासत में
सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की पूछताछ
अलवर जिले के भिवाड़ी बस स्टैंड से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 22 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। अब पुलिस की सीआईडीसीबी, इंटेलिजेंस एजेंसियां संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं। उधर पूछताछ के लिए उन्हें अलवर लाया जा रहा है। पुलिस सभी बांग्लादेशी नागरिकों को भिवाड़ी से अलवर लेकर रवाना हो गई है।इन सभी बांग्लादेशियों से अलवर में मानव तस्करी यूनिट में पूछताछ की जाएगी। पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा को भिवाड़ी में बड़ी संख्या में बंगलादेशी होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर गुरुवार को भिवाड़ी में सेक्टर 4, सेक्टर 7 और सेक्टर 8 में कई थाना की पुलिस के साथ अलवर से गई सीआईडी, इंटेलिजेंस शाखा और भिवाड़ी पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई।
सीआईडी शाखा के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से भिवाड़ी में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक कि पूछताछ में सामने आया है कि महिलाएं घरेलू काम करती हैं, जबकि पुरुष फैक्ट्रियों में काम कर परिवार का गुजारा करते हैं। सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत की सीमा के प्रवेश कर यहां तक पहुंचे हैं।
No comments:
Post a Comment