पहले दिन 15 मिनट जल्दी आया दिल्ली-बीकानेर का विमान
बीकानेर| बीकानेर मंगलवार को दिल्ली से हवाई मार्ग से सीधा जुड़ गया। दोपहर सवा एक बजे रवाना हुआ विमान बीकानेर में निर्धारित तय समय 2 बजकर 45 मिनट से पहले ढाई बजे यानि 15 मिनट पहले ही पहुंच गया। केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, बीकानेर नगर निगम के मेयर नारायण चौपड़ा, बीकानेर शहर बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, दैनिक भास्कर के बीकानेर संस्करण के संपादकीय प्रभारी मधु आचार्य, छोटीकाशी डॉट कॉम के सीईओ विनय एन. जोशी सहित कुल 70 लोग इस विमान में पहली फ्लाइट से बीकानेर आए। पहले दिन दोनों तरफ से फ्लाइट बुक थी और दोपहर चार बजे एलायंस एयर का विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
झगड़ा सार्वजनिक हुआ केंद्रीय मंत्री और सीएम का, लगे अर्जुन मेघवाल मुर्दाबाद के नारे
दिल्ली-बीकानेर शुरु हुई फ्लाईट से केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का झगड़ा सार्वजनिक हो गया। हुआ यूं कि एयर कनेक्टिविटी दिल्ली-बीकानेर को लेकर राजे पिछले काफी समय से प्रयासरत थीं और इसका सारा श्रेय केंद्रीय मंत्री के लेने पर वे नाराज हो गयीं बतायीं। केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दिल्ली से झण्डी दिखाकर इस फ्लाईट को रवाना किया। इसी वजह बीकानेर सिविल एयरपोर्ट पर कुछ समर्थक वसुंधरा राजे के कटआऊट लेकर पहुंंच गए और अर्जुन मेघवाल मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए और वसुंधरा राजे जिंदाबाद से एयरपोर्ट परिसर को गूंजायमान कर दिया। माहौल को भांपकर असह दिखे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम राजे के भी अहम् योगदान को जरुरी बताया। उधर बताया यह भी जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए सीएम को सूचना भी नहीं दी गई लेकिन सरकार की ओर से एक प्रेस नोट जरुर जारी किया गया जिसमें सीएम राजे ने हवाई सेवा के लिए क्या-क्या प्रयास किए उसकी उपलब्धियां दर्शायी गयीं।
30 देशों से जुड़ा बीकानेर
दिल्ली से पहली फ्लाइट से बीकानेर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर सिविल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे जब भी कोई भी समारोह, गांवों-शहरों के दौरे करते थे तो लोग यही कहते थे कि हवाई सेवा कब शुरु होगी तो इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरु किए, नागर विमानन मंत्रालय के कई बार चक्कर लगाए और आज बीकानेरवासियों को यह सौगात मिल गयी है। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा बीकानेर में मील का पत्थर साबित होगी। एक प्रश्न के उत्तर में मेघवाल बोले कि दिल्ली-बीकानेर फ्लाइट का समय बिलकुल सैट है शाम को वहां पहुंचते ही कई राज्यों ही नहीं बल्कि 30 देशों से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी बीकानेर की।
केंद्रीय मंत्रियों ने नहीं लिया गार्ड ऑफ ऑनर
केंद्र के दो मंत्रियों को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए बीकानेर सिविल एयरपोर्ट पर तैयारी की हुई थी, लेकिन एयरपोर्ट परिसर के बाहर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के मुर्दाबाद के लग रहे नारों के बीच केंद्रीय मंत्रियों को प्रशासन ने अनुमति ही नहीं दी। बताया गया कि यदि दोनों केंद्रीय मंत्री एयरपोर्ट के बाहर आते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी इसलिए दोनों मंत्रियों को एयरपोर्ट पर अति विशिष्ट कक्ष में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद सीधे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
बीकाजी का 10 वर्षों का पुराना सपना साकार डायमण्ड जैसा
बीकानेर सिविल एयरपोर्ट का सौंदर्यकरण का जिम्मा अपने ऊपर लेने वाले बीकाजी समूह पिछले 10 वर्षों से बीकानेर-दिल्ली हवाई सेवा को शुरु कराने के लिए प्रयासरत था। उसका सपना आज साकार हुआ है। पहली फ्लाइट से स्वयं बीकाजी समूह के प्रबन्ध निदेशक शिवरतन अग्रवाल 'फन्ना बाबू', उनकी पत्नि श्रीमती सुशीला अग्रवाल, मक्खनलाल अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल स्वयं गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि इन दस वर्षों में कई कांगे्रस की सरकार भी आयी और अब बीजेपी की सरकार है लेकिन उनका सपना पूरा हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब दिल्ली पहुंचने के बाद कोलकाता, चैन्नई, बैंगलूरू ही नहीं बल्कि सात समंदर पार जाने का सपना डायमण्ड जैसा है यानि कहीं भी अब जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment