कांग्रेसी पार्षदों ने किया अलवर में विरोध प्रदर्शन
अलवरl नगर परिषद के गेट पर बुधवार को कांग्रेसी पार्षदों की ओर से धरना प्रदर्शन दिया गया। प्रर्दशन नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा के नेतृत्व किया गया। इस दौरान पार्षदों ने शहर की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया। नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा ने कहा कि आज शहर में सफाई नहीं हो पा रही है। अधिकांश वार्ड गंदगी से अटे पड़े हैं। लोग सफाई जैसी मूलभूत जरूरत के लिए अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं और सरकार सो रही है।
सड़के पूरी तरह टूटी हुई हैं। सीवरेज के कारण शहर में चलना मुश्किल हो गया है। शहर में बीमारियां फैलने का खतरा हो गया है। अन्य पार्षदों ने इसके लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। पार्षदों ने कहा कि केन्द्र व राज्य में बीजेपी सरकार जब से आई है तब से लेकर आज तक हर नगरिक पूरी तरह से दुखी है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए है। अलवर विधानसभा प्रभारी गिरीश चौधरी, उमरैण पंचायत समिति प्रधान प्रेम पटेल, पूर्व प्रधान योगेश मिश्रा, पूर्व चेयरमैन प्रदीप आर्य, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा गुप्ता, महिला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी, पूर्व पार्षद राहुल खान, पार्षद विक्रम, कपिल राज, नीलेश खंडेलवाल, नरेंद्र शर्मा, श्रीमती श्वेता, जिला सचिव राकेश बैरवा, अध्यक्ष उमरदीन, कृष्ण खंडेलवाल, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, पेंशन प्रकोष्ठ के जी.डी. मीणा, नारायण, जोगेन्दर कोचर, विजय सैनी, निरंजन सैनी, विजय सैनी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment