कांग्रेस ने रोहतक में शाह को दिखाए काले झंडे
हरियाणा के रोहतक आए भाजपा के राष्ट्रिीय अध्यक्ष अमित भाई शाह को कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को काले झंडे दिखाए गए। यह प्रदर्शन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर के नेतृत्व में किया गया। उनका कहना है कि गौरक्षा आंदोलन के अध्यक्ष संत गोपाल दास को रिहा किया जाए और गोचारण भूमि को मुक्त कराया जाए।
पुलिस ने बैरिकेट लगा कर तंवर और उनके समर्थकों को रोकने की कोशिश की। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। बाद में पुलिस ने तंवर को समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि संत गोपालदास ने एक दिन पहले ही अमित शाह के कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर हंगामा किया था। वे मरे हुए सांड को लेकर प्रदर्शन करने अमित शाह के कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट के बाहर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। बाद में पुलिस ने संत गोपाल दास और उनके 8 समर्थकों को को गिरफ्तार कर लिया था। ज्ञात रहे कि संत गोपालदास पिछले करीब 43 दिन से अनशन पर हैं। गौ चरान की भूमि को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment