अलवर में बदमाशों ने तोड़े सड़कों पर खड़ी गाडिय़ों के शीशे
अलवर शहर की कुछ कॉलोनियों में कुछ बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोड़ डाले। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर में शुक्रवार देर रात अल्कापुरी, बैंक कॉलोनी, पंचवटी में घरों से बाहर खड़ी करीब एक दर्जन से भी अधिक गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। जिन लोगों की गाडिय़ों के शीशे तोड़े गए हैं उन्होंने इस मामले को सोशल मीडिय़ा के माध्यम से उठाया है और पुलिस से बदमाशों को पकडऩे की मांग की है।
घरों से बाहर सड़कों पर खड़ी रहती हैं गाडिय़ां
शहर में इन कॉलोनियों सहित लगभग सभी कॉलोनियों में लोग अपनी गाडिय़ों को सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं। जबकि परिवहन विभाग को नई गाड़ी खरीदते समय शपथ पत्र देना पड़ता है कि उनके पास वाहन पार्किंग की सुविधा है। इसके बाद ही वे गाड़ी खरीद सकते हैं। लेकिन लोग झूठे शपथपत्र देकर वाहन तो खरीद लेते हैं लेकिन पार्किंग की जगह नहीं होने से उन्हें सड़कों पर खड़ी कर देते हैं। ऐसे में रास्ता सिकुड़कर छोटा रह जाता है और वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है। परिवहन विभाग इस मामले में आंखें मूंदकर बैठा है। विभाग शपथपत्र की सत्यता की जांच नहीं करता और न ही पार्किंग का भौतिक सत्यापन ही करता है।
सार्वजनिक रास्तों को गेट लगाकर कर देते हैं बंद
शहर में कुछ कॉलोनियों में तो हाल यह है कि कॉलोनी वालों ने सार्वजनिक रास्तों को दरवाजे लगाकर गेट बंद कर दिया। इस संबंध में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई तो उन गेटों को जबरन हटाया गया। वाहन मालिक अपनी गाडिय़ों को पहले तो अवैध रूप से सड़कों पर खड़ी करते हैं और फिर उनकी सुरक्षा के लिए सार्वजनिक रास्तों को ही गेट लगाकर बंद करने जैसे अवैध कार्य भी करते हैं।
No comments:
Post a Comment