देवी के दर्शन को गई थी महिलाओं के साथ हुआ ऐसा कि सुनकर सब रह गए दंग
डूंगरपुर जिले की महिलाएं निकली तो थी तीर्थयात्रा पर। लेकिन उनके साथ जो हुआ उसे जानकर सब दंग रह गए। लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है। लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सकता। तो आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इंद्र भी रोए और सुनने वाले भी।
उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ फोरलेन पर भादसोड़ा थाना इलाके में हादसे का शिकार हुई महिलाएं महिलाएं करौली स्थित कैलादेवी माता के दर्शन कर लौट रही थीं। सांवलियाजी दर्शन के लिए पहुंचने से पहले ही भयानक हादसा हो गया। भादसोड़ा चौराहे पर खड़े ट्रोले में उनकी जीप जा घुसी। इस हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि अन्य 6 महिलाओं सहित चालक घायल हो गया।
महिलाएं व जीप का चालक सभी डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा के रहने वाले हंै। सभी मृतकों व घायलों को चित्तौडग़ढ़ स्थित सांवलियाजी राजकीय सामान्य अस्पताल लाया गया। मौके पर मेडिकल टीम ने सभी का उपचार शुरू किया। घायलों में पांच की हालत गभीर बनी हुई है।
बताया गया कि सागवाड़ा के सलावटवाड़ा मोहल्ले की रहने वाली सोमपुरा जाति की 24 महिलाएं पुष्कर, खाटू श्याम व कैलादेवी सहित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर गत एक अगस्त को सागवाड़ा से दो जीपों में रवाना हुई थी। तीन अगस्त की शाम को कैलादेवी के दर्शन करने के बाद सागवाड़ा लौटते हुए सांवलियाजी के दर्शन के लिए जाना था। इससे पहले ही ये हादसा हो गया।
चौराहे पर खड़े रहते हैं भारी वाहन
भादसोड़ा थाना क्षेत्र के सांवलियाजी प्राकट्य स्थल चौराहा स्थित हाइवे पर भारी मात्रा में ट्रक हर समय खड़े रहते हैं। यह खड़े ट्रक एक बार फिर से जानलेवा साबित हुए। पहले भी यहां भीषण हादसे हुए हैं। इसके बावजूद पुलिस इन पर कभी कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती।
मृतक महिलाओं के नाम
भादसोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के साढ़े पांच बजे हुए सड़क हादसे में मृतकों में सागवाड़ा के सलावटवाड़ा मोहल्ले की सुनीता (50) पत्नी पंकज सोमपुरा, विमला (45) पत्नी नरेंद्र सोमपुरा, शकुंतला उर्फ शक्कू (48) पत्नी इंद्रदेव सोमपुरा, इंद्रा (47) पत्नी निर्भयशंकर, रंजना (50) पत्नी हरीशचंद्र सोमपुरा तथा रेखा (49) पत्नी मांगीलाल सोमपुरा शामिल हैं। हादसे में गंभीर घायल छह महिलाओं व चालक को उदयपुर रैफर कर दिया गया है।
आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल
हादसे की सूचना पर एसपी प्रसन्न खमेसरा, एडिशनल एसपी राजन दुष्यंत, एडीएम नारायणसिंह, डीएसपी गजेन्द्र सिंह जोधा, भादसोड़ा थाना प्रभारी रेखा शर्मा, सदर सीआई शिवलाल मीणा मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे। पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम व पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment