पुलिस के अनुसार आरोपी ने रामगढ कस्बा निवासी खुशीराम मेघवाल को फोन पर कहा कि उसके मकान की नींव की खुदाई में सोने की ईंट निकली है। उसे रुपयों की आवश्यकता है। यदि वह खुले बाजार में बेचेगा तो बात सामने आ जाएगी और पुलिस उसकी ईंट जब्त कर लेगी। अत: वह चुपचाप इस ईंट को सस्ते में बेचना चाहता है। खुशीराम उसके झांसे में आ गया और उससे नकली ईंट असली समझकर खरीद ली। हाकम रकम लेकर फरार हो गया। मामले की छानबीन और गहन जांच के बाद रामगढ़ पुलिस ने आरोपित से को दबोच लिया। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपित से और भी ठगी के मामले सामने आने की सम्भावना है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने रामगढ कस्बा निवासी खुशीराम मेघवाल को फोन पर कहा कि उसके मकान की नींव की खुदाई में सोने की ईंट निकली है। उसे रुपयों की आवश्यकता है। यदि वह खुले बाजार में बेचेगा तो बात सामने आ जाएगी और पुलिस उसकी ईंट जब्त कर लेगी। अत: वह चुपचाप इस ईंट को सस्ते में बेचना चाहता है। खुशीराम उसके झांसे में आ गया और उससे नकली ईंट असली समझकर खरीद ली। हाकम रकम लेकर फरार हो गया। मामले की छानबीन और गहन जांच के बाद रामगढ़ पुलिस ने आरोपित से को दबोच लिया। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपित से और भी ठगी के मामले सामने आने की सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment