छोटा सा लालच करवा गया ऐसा काम
लालच इंसान से क्या नहीं करवा देता। कई बार तो हम लालच में फंस कर अपना ही नुकसान करवा बैठते हैंं। अलवर में ऐसा ही हो रहा है। आइये जानते हैं कि यहां आखिर हो क्या रहा है।
अलवर शहर में ठगों का जाल फैलने लगा है। ठग बेखौफ सॉफ्ट टारगेट को शिकार बना रहे हैं। बुजुर्ग और महिलाएं सॉफ्ट टारगेट कहे जाते हैं। क्योंकि ये वारदात के बाद अपराधियों के साथ न तो संघर्ष कर सकते हैं न ही उनके पीछे भाग सकते हैं।
किसके साथ हुआ यह सब
पुलिस के अनुसार अलवर शहर की आर्यनगर कॉलोनी निवासी विष्णुदत्त शर्मा सेवानिवृत्त लेखाधिकारी हैं। वे रोड नंबर दो स्थित एसबीआई की शाखा से सोमवार को पंद्रह हजार रुपए निकलवा कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें एक युवक ने किसी संस्थान का पता पूछा।
इस तरह किया शातिराना कमाल
इतने में वहां दूसरा युवक आ गया और उसने कहा कि वह लॉटरी निकालता है। पहले वाले युवक ने उसे लॉटरी ली और निकालने को कहा। बाद में आए युवक ने लॉटरी निकाली तो उसमें पचास हजार रुपए निकल आए। यह रुपए उसने वहीं गिनकर विष्णुदत्त से संस्थान का पता पूछने वाले युवक को दे दिया। इस प्रकार दोनों युवकों ने षडयंत्र कर बुजुर्ग का विश्वास जीत लिया और उससे पंद्रह हजार रुपए ले लिए। बुजुर्ग कुछ समझ पाता इससे पहले ही युवक बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment