इस शख्स ने जो किया वैसा आज तक कोई नहीं कर सका
लोगों में भक्ति के प्रति भी जुनून गजब ही है। ऐसे ही एक शख्स हैं जिन्होंने पिछले २५ वर्षों में ७४०० दिन दंडवत यात्रा करते बिताए हैं। ये आपको इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेव के धाम रूणीचा नगरी जाने वाले जातरुओं में दिखाई दे जाएंगे। वैसे तो पैदल जातरुओं की संख्या ही अधिक है लेकिन ये सबसे अलग हैं।
कौन हैं ये शख्स
बाबा रामदेव का एक वृद्ध भक्त। बाबा के प्रति ऐसा जज्बा कि पिछले 25 वर्षो में 7400 दिन रामदेवरा के रास्ते पर दंडवत यात्रा पर रहे। ये निवासी हैं नागौर जिले के खारी डेरवा गांव के। उम्र है इनकी 67 वर्ष और नाम है ईदानाराम। इनका कहना है कि विगत 24 सालों से साल में 300 दिन वे रामदेवरा की यात्रा पर ही रहते हैं। उनके इस जज्बे को देख पूरे मारवाड़ अंचल के लोग उनके दर्शन करने भी आते हैं।
लोग करते हैं इनकी सेवा
जब इदानाराम रामवदेवरा की यात्रा पर रहते है तो लोग इनके पीछे चलते हैं और इन्हें घर में बना खाना खाने के लिए पहुंचाते हैं। ईदानाराम बताते हैं कि वे 67 वर्ष की उम्र में रामदेवरा की 24 यात्रा पूरी कर चुके है। अबके बरस यह उनकी 25 वीं यात्रा है। इनकी यात्रा झुंझाला जिला नागौर से रामदेवरा तक रहती है।
रथ में बैठे हैं बाबा रामदेव और हाथ में है तंबूरा
ईदानाराम के साथ उनका एक रथ नुमा टैंपो भी चलता है जिसकी अगली सीट पर बाबा रामदेव विराजमान हैं। ईदानाराम के हाथ में तंबूरा है जिसे वे बजाते चलते हैं। उनका कहना है कि रास्ते में ट्रेफिक तो रहता है लेकिन उन्हें कभी इससे कोई परेशानी नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment