इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है 1,77,755 रुपए - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 8, 2017

इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है 1,77,755 रुपए

इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है 1,77,755 रुपए

 

रोहतक में खुला शोरूम

अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता यूएम इंटरनेशनल, एलएलसी की भारतीय शाखा यूएम लोहिया टू व्हीलर्स प्रा.लि. ने लोहिया ऑटो के साथ मिलकर रोहतक में शीला बाईपास के पास अपनी डीलरशिप-यूएम रोहतक का उद्घाटन सीईओ राजीव मिश्रा ने किया।


उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक डीलरशिप 1800 वर्ग फीट में फैली है। इसमें डिस्प्ले स्पेस और सर्विस सेंटर शामिल हैं। साथ ही यूएम ऐक्सेसरीज और ऐपेरल की पूरी रेंज भी यहां उपलब्ध रहेगी। कंपनी पूरे देश के ग्राहकों को २४ बाई ७ अप्रेंटिस असिस्टेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। भारत में इस कंपनी के केवल 50 डीलरशिप हैं। रोहतक में ५०वीं डीलरशिप है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद व करनाल में भी इसके आउटलुक हैं।
अगले माह तक 15 और नए आउटलुक जिनमें कालीकट, मैसूर, हलद्वानी, रांची, कानपुर, पश्चिम बंगाल के शहर वर्धमान व दुर्गापुर, त्रिशूर, बंगलौर, दिल्ली के पीतमपुरा व व वसंत कुंज आदि में खोले जाएंगे।

एम रोहतक के सीईओ अर्जुन हुडा ने कहा कि रोहतक में मोटरसाइकलिंग की समृद्ध संस्कृति है। और यकीन है कि रेनेगेड कमांडो और रेनेगेड स्पोर्ट्स एस की राइडिंग करने के बाद सभी बाइकर इसे तरजीह देंगे।
उल्लेखनीय है कि यूएम इंटरनेशनल का मुख्यालय मियामी, फ्लोरिडा, यूएसए में है। यूएम मोटरसाइकल्स के प्रोडक्ट डिजाइन, नवोन्मेष और इंजीनियरिंग का जन्म कंपनी के मियामी स्थित आर एंड डी तथा डिजाइन सेंटर में हुआ। जो अमेरिकन डीएनए को लिए हुए है। दुनिया भर में 1500 से अधिक स्टोर्स के साथ कंपनी 35 से ज्यादा देशों में मौजूदगी स्थापित करेगी।

गौरतलब है कि कंपनी फिलिपीन्स व बांग्लादेश में संयुक्त उपक्रमों के जरिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है। जिनके द्वारा इन दो बाजारों में मांग को पूरा किया जा सके और 10 से अधिक आसियान देशों में विस्तार को मजबूती दी जा सकेगी। जिनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम के बाजारों में पैठ बनाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad