इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है 1,77,755 रुपए
रोहतक में खुला शोरूम
उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक डीलरशिप 1800 वर्ग फीट में फैली है। इसमें डिस्प्ले स्पेस और सर्विस सेंटर शामिल हैं। साथ ही यूएम ऐक्सेसरीज और ऐपेरल की पूरी रेंज भी यहां उपलब्ध रहेगी। कंपनी पूरे देश के ग्राहकों को २४ बाई ७ अप्रेंटिस असिस्टेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। भारत में इस कंपनी के केवल 50 डीलरशिप हैं। रोहतक में ५०वीं डीलरशिप है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद व करनाल में भी इसके आउटलुक हैं।
अगले माह तक 15 और नए आउटलुक जिनमें कालीकट, मैसूर, हलद्वानी, रांची, कानपुर, पश्चिम बंगाल के शहर वर्धमान व दुर्गापुर, त्रिशूर, बंगलौर, दिल्ली के पीतमपुरा व व वसंत कुंज आदि में खोले जाएंगे।
एम रोहतक के सीईओ अर्जुन हुडा ने कहा कि रोहतक में मोटरसाइकलिंग की समृद्ध संस्कृति है। और यकीन है कि रेनेगेड कमांडो और रेनेगेड स्पोर्ट्स एस की राइडिंग करने के बाद सभी बाइकर इसे तरजीह देंगे।
उल्लेखनीय है कि यूएम इंटरनेशनल का मुख्यालय मियामी, फ्लोरिडा, यूएसए में है। यूएम मोटरसाइकल्स के प्रोडक्ट डिजाइन, नवोन्मेष और इंजीनियरिंग का जन्म कंपनी के मियामी स्थित आर एंड डी तथा डिजाइन सेंटर में हुआ। जो अमेरिकन डीएनए को लिए हुए है। दुनिया भर में 1500 से अधिक स्टोर्स के साथ कंपनी 35 से ज्यादा देशों में मौजूदगी स्थापित करेगी।
गौरतलब है कि कंपनी फिलिपीन्स व बांग्लादेश में संयुक्त उपक्रमों के जरिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है। जिनके द्वारा इन दो बाजारों में मांग को पूरा किया जा सके और 10 से अधिक आसियान देशों में विस्तार को मजबूती दी जा सकेगी। जिनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम के बाजारों में पैठ बनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment