बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया
सिरोही। बारिश कम होने और जिले के हर इलाके से संपर्क सधने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन ने बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर लिया।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि सिरोही में सडकों, पुलों, बिजली, पानी, भवनों और अन्य में इस अतिवृष्टि से प्रथम दृष्टा करीब 54 करोड रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। इसकी रिपोर्ट शीघ्र सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया बारिश कम होने के कारण गुरुवार को राहत और बचाव कार्य में सुविधा रही।
-मिले दो शव
चनार गांव में तीन दिन पहले बहे बुजुर्ग का शव देवराज फली के पास नदी की झाड़ियो में फंसा हुआ दिखा। नदी के पानी के कारण शव तक पहुँचने में थोडी मुश्किल हो रही है। पुलिस शव को बाहर लाने का प्रयास कर रही है। चंडेला गांव के तेलपुर फली से मंगलवार को 50 वर्षीय गोवा चमना गरासिया बह गया था। इसका शव नहीं मिल पाया था।
उधर पिण्डवाडा के कांटल के पास रपट पर बहे युवक का शव भी अजार पुल के पास मिल गया है। बुधवार शाम को अपनी जीप को पानी की धार से निकालने के लिए पानी का स्तर देखने के लिए जोधपुर निवासी रणवीर कुमार पानी में उतरा था, इस दौरान वह बह गया। पिण्डवाडा पुलिस ने उसकी तलाश की। गुरुवार सवेरे उसका शव नदी में मिल गया, पुलिस ने शव को निकाल लिया है। इधर, गुरुवार को बारिश कम होने से नदियों का पानी उतर रहा है और नदियों बारिश से हुए नुकसान का मंजर भी सामने नजर आने लगा है। नदियों के प्रवाह क्षेत्र में पशुओं के शव भी नजर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment