Post Top Ad
Saturday, July 22, 2017
विश्व प्रसिद्ध भपंग वादक उमर फारुख सुपुर्द ए खाक
अलवर, २२ जुलाई । भपंग की बदौलत अलवर का नाम ४४ देशों में रोशन करने वाले उमर फारुख को शनिवार सुबह सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में शहर के गणमान्य लोगों के साथ कला प्रेमी भी मौजूद थे। ४४ वर्षीरू उमर फारुख का निधन गुरुवार शाम करीब सवा छह बजे नैनीताल में हो गया था। वहां वे एक राजकीय कार्यक्रम में प्रस्तुति देने गए हुए थे। उनके भाई महमूद खान ने बताया कि अभ्यास के दौरान वे जैसे मंच से नीचे उतरे उन्हें वहीं हार्ट अटैक आ गया और वे गिर गए। तुरंत उन्हें वहां चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन और अन्य साथी शव लेकर गुरुवार को ही बाई रोड अलवर के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार देर रात उनका शव अलवर पहुंचा जहां उनके निवास स्थान मूंगस्का के समीप ही कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया।
उमर फारुख ने अलवर के सभी कलाकारों और कलाओं को मिलाकर रिदम ऑफ मेवात बनाया। इसके तहत विभिन्न वाद्य यंत्रों को एक साथ एक ही मंच पर बजाया जाता है। इसमें करीब पंद्रह से अधिक कलाकार हारमोनियम, अलगोजा, सितार, तानपुरा, मशक आदि परंपरागत वाद्यों की प्रस्तुति एक ही ताल और लय में देते हैं। अलवर सहित वे अनेक स्थानों पर इसका प्रदर्शन कर सराहना पा चुके थे। इसके अलावा उमर फारुख का लिखा चलै न तोहे दिखा दूं मेरी हरी भरी मेवात, चारूं ओर हो रही टर्र ही टर्र गीत जनमानस में काफी प्रसिद्ध रही। उमर फारुख ने भपंग से ही हास्य रस भी पैदा किया जिसकी श्रोताओं में काफी मांग रहा करती थी।
उमर फारुख के पिता जहूर खां ने भपंग को बुलंदियों पर पहुंचाया था। उनके निधन के बाद उमर फारुख ने कमान संभाली और भपंग के एक तार से पूरी दुनिया में संगीत की ऐसी गाथा बिखेरी कि दुनिया उनकी दीवानी हो गई। भपंग से लगाव के कारण उमर फारुख ने सरकारी नौकरी का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया। उमर फारुख ऐसे कलावंत थे जो कि मुस्लिम जोगी थे लेकिन इनके गीतों और भपंग की तान में शिव की गाथा ही गूंजती थी। मेवाती रामायण पर भी उन्होंने कार्य किया। भपंग से उमर फारुख ने शिवजी का ब्यावला भी गाया जो रामायण की चौपाईयां भी उन्हें कंठस्थ थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment