एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
एबीवीपी की जिला छात्रा प्रमुख लता भोजवानी ने बताया की कुछ समय पहले 20 प्रतिशत सीट बढ़ाई गई थी। कुछ छात्राएं सीट बढऩे के बाद भी प्रथम सूची में किसी कारणवश स्थान नहीं बना पाई थी और कुछ छात्राएं सही समय पर सूचना नहीं मिलने पर दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करा पाई थी। ऐसी छात्राओं को महाविद्यालय प्रशासन फिर से मौका नहीं दे रहा है। अत: उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज में सही समय पर समय सारिणी बनाने और कक्षाओं का संचालन कराने की मांगें भी रखीं। उन्होंने कहा कि इससे दूर दराज की छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन मांगों को लेकर एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्रचार्य को ज्ञापन दिया और कहा अगर जल्द ही मांगे नहीं मानी गई तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेदार सरकार और कालेज प्रशाशन होगा। प्रदर्शन मैं एबीवीपी के मनीषा, पूजा, राखी, ममता, खुशबू, किरण सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment