दो पिंजरे लगाए, लेकिन नहीं आया पकड़ में पैंथर
अलवर, २० जुलाई । अलवर जिले के सरिस्का वन्यजीव क्षेत्र में पैंथर और मानव के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को फिर पैंथर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया। वन विभाग ने पैंथर पर काबू पाने के लिए जयपुर से ट्रेंक्यूलाईज विशेषज्ञ बुलाए हैं। इसके अलावा करीब २५ लोगों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अकबरपुर रेंज के गांव बलदेवपुरा के रामजीवन पुत्र मंगतूराम गुर्जर और इंपती पुरा के रामचंद्र पुत्र घासीराम यादव को पैंथर ने घायल कर दिया। दोनों जंगल में बकरी चराने गए थे। दोनों को बाद में उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
क्यों हो रहे हैं हमले
पैंथर को पकडऩे के कर रहे हैं प्रयास
पैंथर को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरी टीम लगी हुई है। पिंजरे भी लगाए हैं। ग्रामीणों से अपील है कि वे ऊंचाई पर नहीं जाएं और सावधान रहें।
-बालाजी करी, वन्यजीव प्रतिपालक, सरिस्का, अलवर
No comments:
Post a Comment