महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन
अलवर, २८ जुलाई । शहर में महिलाओं से गले की चेन तोडऩे वाले बदमाश फिर से सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को भी शिवाजी पार्क थाना इलाके में बाइक सवार कुछ युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन खींचकर तोड़ ली और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। बदमाशों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार कर्नाटक के हुबली जिला निवासी गायत्री देवी बहरोड़ रोड़ से पैदल कहीं जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर तेजी से आए दो युवकों ने उसकी गर्दन पर झपट्टा मार कर चेन तोड़ ली और फरार हो गए। सूचना मिलने पर शिवाजी पार्क थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने मौका मुआयना किया। बदमाशों की तलाश की जा रही है। आस पास पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे भी खंगाले हैं और जानकारी जुटाई है।
No comments:
Post a Comment