जानिये कैसे मर्द को अधिक पसंद करती हैं औरतें
दोस्तों प्रत्येक मर्द यह चाहता है कि महिलाएं उसे पसंद करें भले पुरुष उन्हें पसंद करें या नहीं। इसके लिए कुछ आसान उपाय हैं जिन्हें यदि अपनाया जाए तो आसानी से आप औरतों की पसंद बन सकते हैं। इससे आपका सम्मान तो बढ़ेगा ही पीठ पीछे भी आपकी इतनी तारीफें की जाएंगी कि आप यकीन नहीं करेंगे। तो आइये जानते हैं ऐसे सरल उपाय।
स्वभाव रखें नरम और बनें सहायक
औरतों को वे मर्द ही पसंद होते हैं जिनका स्वभाव सरल और सहायक होता है। सरल स्वभाव से मतलब है कि आप औरतों की बातें ध्यान से सुनें और सही सलाह उन्हें दें। आपकी सलाह उन्हें बोझ नहीं लगनी चाहिए। बल्कि उन्हें यह लगना और स्पष्ट होना चाहिए कि आपकी दी हुई सलाह ही उनके लिए सही है और यदि वे आपकी सलाह मान वैसा करती हैं तो यकीन मानिये कि जिंदगी भर आप उस औरत के जेहन में ही रहेंगे और सम्मान के पात्र रहेंगे।
सहायता करने से नहीं चूकें
औरतों का स्वभाव जहां सरल होता है वहीं वे चाहती हैं कि उनके पति उनकी मदद करें। चाहे वह किचन में हो या फिर मार्केट के काम में। यदि आप उनकी मदद करते हैं तो वे भी आपके प्रति श्रद्धा भाव तो रखेंगी ही साथ ही आपके प्रति कृतज्ञ भी होंगी। आप उनके लिए सम्मानीय बन जाएंगे। इसके विपरीत यदि आप उनकी सहायता नहीं कर उनके काम में नुक्स निकालेंगे तो औरतों का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा और घर की शंाति भी भंग होगी। आपके बीच गलत फहमी भी हो सकती है और आप उनकी नजरों में सम्मान भी खो सकते हैं।
अपने निर्णय नहीं थोपें हौंसला बढ़ाएं
यदि आप किसी औरत की मदद करते हैं तो बार बार उस बारे में बात कर या पूछ कर अहसान नहीं जताएं। यह आपके सम्मान में कमी ला सकता है। बात बात में औरतों को रोकना टोकना आपके पिछड़ेपन को व्यक्त करता है। इसेस भी बचना चाहिए। यदि आपकी पत्नी या प्रेमिका कुछ करना चाहती है या आगे बढऩा चाहती है तो उसका हौंसला बढ़ाएं न कि उन्हें कमियां बताकर डराएं। कमियां बताएं भी तो इस तरह कि वे खुद निर्णय कर सकें उन्हें वह काम करना है या नहीं। अपना निर्णय उन पर थोपने की कोशिश नहीं करें।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। लाइक करें और शेयर करना नहीं भूलें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़े रहें।
No comments:
Post a Comment