एक घंटे में छूटे केबीनेट मंत्री के पसीने - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 20, 2017

एक घंटे में छूटे केबीनेट मंत्री के पसीने

एक घंटे में छूटे केबीनेट मंत्री के पसीने

अलवर, २० जुलाई। राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने कहा है कि बेटी को पढ़ाना देश को आगे बढ़ाने से कम नहीं है। बेटी पढ़ेेगी और बढ़ेगी तो देश और समाज तुरंत आगे बढ़ेगा। वे गुरुवार को यहां गौरी देवी महिला महाविद्यालय में देवनारायण योजना और मेधावाी छात्रा योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के गुणगान के साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी और शिक्षा के बीच दूरी नहीं आनी चाहिए। इसीलिए सरकार स्कूटी वितरण योजना लेकर आई है। बालिकाओं को अब स्कूल कॉलेज घर से दूर नहीं  लगेगा। लेकिन यह उन्हें तय करना है कि स्कूटी का उपयोग स्कूल कॉलेज जाने के लिए करना है या फिर घरेलू काम में। कार्यक्रम से पूर्व कॉलेज प्राचार्य अनिल कुमार खत्री ने उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जीडी कॉलेज के अलावा बाबू शोभाराम कॉलेज, गोविंदगढ़, बहरोड़, राजगढ, बीबीरानी, कोटकासिम की छात्राओं को कुल दोनों योजनाओं के तहत १४० स्कूटी वितरित की गई। इनमें से देवनारायण योजना के तहत ९१ और मेधावी छात्रा योजना के तहत ४९ स्कूटी वितरित की गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राएं, परिजन और कॉलेज स्टाफ मौजूद था।

मंत्री बार बार करवाते रहे फोन लेकिन नहीं आई लाइट

कार्यक्रम शुरू होने से पहले की बिजली चली गई। इन दिनों उमस और गर्मी से लोग पहले ही बेहाल हैं। ऐसे में मैदान में लगाए गए पांडाल में बैठे लोग और मंच पर बैठे अतिथि दोनों बिजली चले जाने से परेशान होते नजर आए। केबीनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना बार-बार एईएन को फोन करवाते रहे। कार्यक्रम समाप्त होते-होते एईएन कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सबसे पहले मंच पर जाकर ही भड़ाना को सफाई दी। उन्होंने एएईएन को शीघ्र ही बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। जब भड़ाना बोलने लगे तो एक बार बीच में लाइट आ गई, लेकिन कुछ ही मिनट बाद वापिस चली गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad