मेकअप करने के ये तरीके अपनाएं तो त्वचा रहेगी हमेशा जवान
दोस्तों मेकअप करना किसे पसंद नहीं है। विशेषकर लड़कियों के लिए यह एक हथियार की तरह ही है। लेकिन आजकल लड़के भी मेकअप करने में पीछे नहीं हटते। लेकिेन मेकअप करने से पहले और बाद में बहुत सी ऐसी सावधानियां रखनी जरूरी होती हैं कि यदि आप इसमें चूक गए तो आपका चेहरा हमेशा के लिए खराब हो सकता है। तो दोस्तों आइये जानते हैं मेकअप के लिए विशेष टिप्स।
मेकअप से पहले मुंह धोने का सही तरीका
मेकअप से पहले अच्छी तरह मुंह धोना नहीं भूलें। कई बार ब्यूटी पार्लर में जल्दबाजी में स्प्रे कर मुंह साफ कर लिया जाता है लेकिन यह काफी नहीं है। क्योंकि मेकअप के बाद आपकी त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। अगर आप पहले मुंह अच्छी तरह धो लेंगे तो इसमें इतनी गुंजाइश रहती है कि रोम छिद्र अपना काम कर सकें। क्योंकि रोम छिद्रों का पूरी तरह बंद होना आपकी त्वचा को ढीला कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि पहले गुनगुने पानी से मुंह धो लें फिर मेकअप करें या करवाएं।
हल्का फुल्का रखें मेकअप
कुछ महिलाएं फेस लिफ्टिंग कराती हैं। यह डार्क मेकअप के कारण होता है। क्योंकि इससे आपकी असली स्किन छिपाकर इतना मेकअप कर दिया जाता है कि चेहरे पर स्किन की रंगत दूसरी ही नजर आती है। यह सब केमिकल बेस्ड मेकअप होता है जो बाद में त्वचा की प्राकृतिक रंगत छीन लेता है। रोज ऐसा मेकअप करना आसान भी नहीं है सो आप इसकी आदत नहीं डालें तो ही अच्छा है।
आंखों को ऐसे बचाएं नहीं हो जाएंगे अंधे
जब आपको शादी ब्याह में जाना हो तो लाइट मेकअप ही करें। इसके तहत आप कोई ब्लीचिंग क्रीम लगा सकती हैं। या फिर होठों पर हल्के रंग की लिपिस्टिक लगा सकती हैं। गहरे रंग की लिपिस्टक लगाना ठीक नहीं होता। क्योंकि उसमें कैमिकल की मात्रा अधिक होती है। होठों पर लाइनर का उपयोग भी किया जा सकता है और आंखों पर भी। मसकरे का उपयोग पलकों पर करना जरूरी नहीं है। अगर आपका मेकअप डार्क है तो मसकरा लगा सकती हैं। लेकिन यह जरूर याद रखें कार्यक्रम में आने के बाद हल्के गुनगुने पानी से मुंह धोना नहीं भूलें। इसके बाद ठंडे पानी से भी मुंह धोएं। आंखों पर ठंडे पानी के छीटें बीस बीस बार गिनकर मारें। क्योंकि कैमिकल के असर से कई बार आंखों में हल्की जलन होती है हम इसका कारण नहीं जान पाते। लेकिन यह मेकअप के कारण होता है। सो आखों को धोना नहीं भूलें।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर अच्छी लगी तो दोस्तों को शेयर करें और लाइक जरूर करें। ऐसी ही पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़े रहें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment