टीडी नदी मे बही कार, चालक की मौत
उदयपुर, 23 जुलाई। राजस्थान के उदयपुर जिले के जावरमांइस क्षेत्र में नाका बाजार पुल पर कार के तेज बहाव में बहने से एक जने की मृत्यु हो गयी।
जावरमांइस क्षेत्र मे लगातार दो दिन से बारिश होने से नाका बाजार पुल पर बहाव तेज़ हो गया। पुल पार करते समय कार बह गयी। कार चालक प्यारेलाल पुत्र मोगा मीणा (35) कार में फंस गया। कार में पानी घुस जाने से उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के साथी सिंगटवाडा निवासी प्रभुलाल और फ़ूलचन्द्र मीणा कार के कांच तोड़कर बाहर निकल गये। प्यारेलाल को जावरमांइस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment