Post Top Ad
Wednesday, July 19, 2017

राजस्थान से पांच हजार से अधिक यात्री हज पर जा सकेंगे
अलवर, १९ जुलाई । राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन खान पठान ने कहा है कि इस बार राजस्थान से हज जाने वालों की संख्या बढ़ाई जाएगी। गत वर्ष जहां प्रदेश से ३७०० हाजी ही मक्का मदीन के मुकद्दस सफर पर जा पाए थे, जबकि १७००० ने आवेदन किया था। जबकि सरकार के प्रयासों के बाद इस बार पांच हजार से अधिक यात्रियों को हज का मौका मिलेगा। वे यहां अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक लेने अलवर आए हुए थे।
बैठक से पूर्व जिला सार्वजनिक चिकित्सालय में स्थित आईएमए हॉल में पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि पहले जहां लॉटरी में ७० वर्ष से अधिक की उम्र वालों या चार वर्ष से आवेदन कर रहे लोगों में से ही नंबर आता था वहीं इस बार नए लोगों को भी मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले एशियाई देशों से ७० प्रतिशत बुजुर्ग हज करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। २० से ३५ वर्ष के युवा भी अब हज करने जाने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रदेश में जिला स्तर पर मास्ट टे्रनर्स की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि ताकि ४० दिन की हज के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। वे खुद राजस्थान में ऐसे प्रशिक्षणों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान से हज के लिए फ्लाइटें १३ अगस्त से १९ अगस्त तक जाएंगी। इस बार १३०० बड़े हाजी यात्रा में शामिल हैें। इसके अलावा लॉटरी में नए हाजियों को भी हज का मौका दिया गया है। जबकि पहले नए लोगों को मौका नहीं मिल पाता था। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ८४० यात्री हज पर जा सकेंगे। जबकि गत वर्ष केवल ३०० यात्री ही प्रतिदिन जा पाए थे।
पठान ने बताया कि पहले यात्रियों का सामान हज के दौरान छूट जाता था। यहां तक कि वहां से लाए जाने वाला आब-ए-जम-जम तक वहीं रह जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। हज कमेटी यह तय करेगी कि किसी यात्री का सामान नहीं छूटे ओर रवानगी भी वक्त पर हो।
राजस्थाान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन खा पठान ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सरकार की रीति नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। पहले अल्पसंख्यक पिछड़े थे। मोर्चा ने जागृति फैलाई और भाजपा से जोड़ा। कांग्रेस ने बांटने का काम किया और डर की राजनीति फैलाई। अब अल्पसंख्यकों में शिक्षा का अनुपात भी बढ़ा है और अल्पसंख्यक काफी संख्या में ब्यूरोक्रेसी में भी आ रहे हैं। वे देश की मुख्य धारा से जुड रहे हैं ताकि देश के काम आ सकें।
तीन तलाक के मामले पर जवाब देने से पठान बचते नजर आए। उन्होंने कोर्ट का हवाला देकर मामले को टाल दिया। पहलू खान वाले मामले में उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश सीएम दे चुकी हैं। अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। जो अपराधी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ लोगों की नादानी और जज्बाती होने के कारण अशांति फैलती है। पार्टी गौसेवकों के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेर्गी। कोई भी धर्म यह नहीं कहता कि हिंसा की जाए। सभी धर्म इसकी मुखालफत करते हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हमले की भी पूरे देश में निंदा हुई। जो भी इसके पीछे हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment