भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में सदस्य बढ़ाने पर जोर
अलवर, 19 जुलाई । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक बुधवार को यहां सामान्य चिकित्सालय स्थित आईएमए हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन खां पठान ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में मोर्चा की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मजीद मलिक ने कहा कि फिलहाल अल्पसंख्यक मोर्चा में 17 करोड सदस्य हैं। इनकी संख्या बढ़ाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इसी के संबंध में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है और पदाधिकारियों से चर्चा की जा रही है। इसके अलावा पार्टी की रीतिनीति को आमजन तक पहुंचाने काम भी किया जा रहा है। ताकि भाजपा को और मजबूत किया जा सके। बैठक में प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, जिलाध्यक्ष आलम शौकीन, जिला महामंत्री कुलवंत सिंह, जिला महामंत्री जरसेद खान सहित काफी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment